प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू।ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज (jslps) के तहत 15 सौ रुपए के मानदेय पर कई वर्षो से काम कर रही महिलाएं भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। इसे लेकर गुरुवार को कौआखोह बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज परिसर में हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड क्षेत्र के महिला कैडर संघ की बैठक हुई। जिसमें ए डब्लू, एफएल सीआरपी, सेतु दीदी, बीडीएसपी और जीआरपी पद पर कार्यरत महिलाओं ने 15 हजार रूपए मानदेय की मांग की है। जबकि भीओए आठ हजार, सीएलएफ पदाधिकारी छ हजार,एकेएम, एपीएस तीन हजार, समूह के बीके का दो हजार रूपए साथ ही सभी पदों पर कार्यरत महिलाओं का मातृत्व अवकाश और समय पर मानदेय देने की मांग की है। इस दौरान हरिहरगंज संघ के अध्यक्ष गूंजा देवी, सचिव गीता देवी, कोषाध्यक्ष नीलम देवी, उपाध्यक्ष अंजू देवी व सदस्यों में ममता,रेखा, गुड़िया, ललिता,सुनीता,सुनैना, गीता, नीरा,पार्वती, सिंधु, रंजू,चांदनी,पूजा,संगीता,प्रिया, सुमन, निर्मला देवी सहित हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड के महिलाएं शामिल थे।



