ईद मिलादुन्नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर राजमहल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक |

Views: 0

राजमहल/साहिबगंज(उजाला)। राजमहल थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीओ राजमहल कपिल कुमार के अध्यक्षता में जश्ने ईद मिलादुन्ननबी व विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य, जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए। बैठक में लोगों से दोनों पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। इस दौरान एसडीओ कपिल कुमार ने कहा कि पर्व को शांति, सादगी और सौहार्द तरीके से मनाएं। कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दे। वही राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने रूट चार्ट के बारे लोगों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर निकलने वाली जुलूस के रूट चार्ट के तहत ही निकाले। पूर्व की भांति जुलूस जिन मार्गों से निकाले जाते है,वहीं से निकाले। डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे। पर्व में हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पर्व में हुड़दंग मचाने वाले लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को दे। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही पर्व के मद्देनजर हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। मौके पर पंकज घोष,रेखा देवी,चंदा देवी, बरकत अली, अबजल शेख, नासिर शेख,राजकुमार मंडल आदि उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top