राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।राजमहल थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने दी उन्होंने बताया कि राजमहल थाना क्षेत्र के घाटजमनी पंचायत के बूधवरिया निवासी स्व0 गणेश मंडल पुत्र देवराज मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मानवीय एंव तकनिकी सहायता से नाबालिग अपहृता को भी बरामद किया गया। नाबालिक के परिजनों ने राजमहल थाना में नाबालिक पुत्री का अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करते हुए अपहृता को राघोपुर जिला वैशाली बिहार से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को राजमहल थाना कांड संख्या 140 /24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मौके पर पू.अ. नि ददन कुमार शाह। महिला आरक्षी रोशलीन मालतो आरक्षी सुनिल गुप्ता शामिल थें।
नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने एक को न्यायिक हिरासत मे भेजा जेल |
Views: 0



