Views: 1
पतरातू लगातार बारिश के वजह से पतरातू प्रखंड के प्रखंड कार्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित शाहिद चौक तालाब में तब्दील हो गया। हालांकि यह सड़क काफी व्यस्त रहता है और सीधे रेलवे स्टेशन के साथ जोड़ने वाली यह सड़क बरसात के दिनों में आम जनों के लिए परेशानी का शबब बनी हुई है।आलम यह है कि जब लोग इस सड़क से गुजरते हैं तो उनकी बाइक या उनके कारआदि पानी में डूब जाते हैं। ऐसे में पैदल राहगीरों के लिए तोसड़क पार करना किसी नदी को पार करने से कम नहीं है। आम जनों की इस परेशानी को दूर करने की पहली कौन करते हैं यह देखने वाली बात होगी। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का इतना बुरा हाल है फिर भी सरकार या किसी भी विभाग के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं कि जाती। हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |



