दीपक कुमार,झारखंड उजाला संवाददाता
हुसैनाबाद,पलामू: हुसैनाबाद के देवरी कला गांव के जो 20 लोग सोन नदी के टीला पर बाढ़ के कारण फंसे थे ,उनलोगों का रेस्क्यू कर टीला पर से सकुशल वापस लाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी पंकज कुमार एवं देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार के निर्देशानुसार ओपी के एएसआई अखिलेश यादव के साथ अन्य पुलिस बल अभियान में शामिल हैं। पुलिसकर्मियों द्वारा डीजल मोटर से चालित नाव के द्वारा सभी 20 लोगों को लाया गया।इसमें देवरी कला गांव की पूनम देवी एवं विनोद चौधरी भी शामिल हैं। पूनम देवी ने इस अभियान की सफलता पर मीडियाकर्मियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।नाव पर सवार पूनम देवी काफी खुश नजर आयी। इधर यूपी के रिहंद डैम से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण एकबार फिर सोन नदी में पानी का जलस्तर बढ़ रहा है।सुरक्षा के मद्देनजर हुसैनाबाद पुलिस द्वारा सोन नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर दंगवार एवं देवरी कला आदि सोन के तटवर्ती गांवों में माइकिंग कराया जा रहा है , जिसमे सोन नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है