पीपरा में बतरे नदी का जल स्तर बढ़ने से सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों का लाखों का नुक्सान |

Views: 0

प्रसिद्ध कुमार झारखंड उजाला संवाददाता

हरिहरगंज/पलामू। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश में पलामू जिले के पीपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बभंडी स्थित बतरे नदी का जल स्तर बढ़ने से सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों का लाखों रुपए की छती पहुंची है। नदी किनारे स्थित पंचायत सचिवालय भवन और दीपक इंटर प्राइजेज मिनरल वाटर कैंपस के अंदर करीब चार फीट पानी भर गया। जिससे दीपक इंटर प्राइजेज मिनरल वाटर का आरो वाटर मशीन चलाने के उपयोग में आने वाली जनरेटर मशीन, 4 पीस वाटर मिमोरन, इलेक्ट्रिक डोजिंग पंप, एक डोजिंग पंप, एक पेटी फिल्टर, कैंपस में रखा एक एचपी का मोटर, फोटो प्रिंटर, इनवर्टर, लेमिनेशन मशीन, ऑटो रिक्शा का छती होने से लाखो रुपए का नुक्सान हुआ है। इस बाबत प्रोपराइटर दीपक कुमार ने आब्दा प्रबंधन से मुआब्जे की गुहार लगाई है। उसने बताया कि बाढ़ के कारण करीब तीन से साढ़े तीन लाख रुपए का नुक्सान पहुंचा है। उधर पंचायत सचिवालय भवन में रखा गया मनरेगा के कई महत्वपूर्ण रेकड़ 7वीं रजिस्टर, कूप निर्माण, मेढ़बंधी, शेड, डोभा, टीसीबी, एमबी, स्वीकृति पत्र और हाल ही में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना, अबुआ आवास आदि योजनाओं के सैकड़ो आवेदन जल जमाव से तहस नहस हो गया। वहीं प्रज्ञा केंद्र संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि नदी का जल स्तर बढ़ने से यूपीएस मशीन, डेस्टो प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस आदि का नुक्सान हुआ है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top