मदरसा जमीअतुर रजा में ईद मिलादुन्नबी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से मनाया पर्व।

Views: 0

जागेशवर कुमार @ झारखंड उजाला ब्यूरो

केरेडारी /हजारीबाग:- केरेडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बारियातु पंचायत के देवरिया कलां मदरसा जमीअतुर रजा में एक आलीशान जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। साथ ही बारियातू में भी मनाया गया मौके पर बक्सू मियां,मो नजीर,कयूम अंसारी,गुलाम नबी,कौशर अली,संजर,कुदुस मियां, रबुल मियां एवं सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित थे और ईद मिलादुन्नबी का मतलब यह होता है कि ईद मिलादुन्नबी या बारा वफात एक महत्वपूर्ण इस्लामी त्योहार है,इस दिन जो पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों को याद करने का अवसर प्रदान करता है. इस दिन, मुस्लिम समुदाय न सिर्फ उनके जन्म का जश्न मनाता है, बल्कि उनकी मृत्यु को भी एक प्रेरणादायक घटना के रूप में देखता है।

पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं का सार इस्लाम के पांच स्तंभों में निहित है, जो इस्लाम के मुख्य सिद्धांत हैं. जिनमें शहादा (विश्वास) यह इस्लाम का सबसे प्रमुख सिद्धांत है, जिसमें यह विश्वास किया जाता है कि “अल्लाह एक है और मोहम्मद उसके पैगंबर हैं. सलात (नमाज) दिन में पांच बार नमाज अदा करना, जो एक मुस्लिम का कर्तव्य है. जकात (दान)जरूरतमंदों और गरीबों की मदद के लिए दान देना. सौम (रोजा)रमजान के महीने में रोजा रखना. हज (तीर्थ यात्रा)जीवन में कम से कम एक बार मक्का की यात्रा करना. जिसमें तमाम ने भाग लिया, कारी इरफान रजा मरकजी , मौलाना अब्दुल कुद्दूस साहब, मौलाना इकरामउल हक साहब मास्टर निजामुद्दीन साहब मास्टर कलीमुद्दीन साहब जनाब अशरफ अली साहब , मेराज साहब, कमरुद्दीन साहब, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद शकूर, अहमद, सिराज, गुलाम सरवर, रहमत, अरशद, मंजूर ,तबरेज, अब्दुल कादिर, इमामुद्दीन, रियाज, शमशेर, रफीक, शाकीर, आसिफ,मौके पर पंचायत के समाजसेवी सह युवा नेता जागेशवर कुमार एवं देवरिया कलां के सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top