महिलाओं की जागरूक से समाज की तरक्की संभव : सीओ

Views: 0

बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया संथाली पंचायत भवन के निकट बुधवार को झारखंड स्टेट लवली हुड प्रमोशन सोसाइटी केसहयोग से क्लस्टर फूलभंगा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम, थाना प्रभारी पवन कुमार,जेएसएलपीएस बीपीएम हितेंद्र चौबे सहित फुलभंगा सीएलएफ के अध्यक्ष प्रेमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सीओ चोनाराम हेंब्रम ने कहा कि महिला समूह को आजीविका बढाने के लिए उन्हे रोजगार दे रही है।महिलाओं की जागरूक से समाज का तरक्की होना संभव है।जबकि थाना प्रभारी पवन कुमार ने महिला अधिकारों के संबंध मे महिलाओं को कानून की जानकारी दी।इसके साथ ही वार्षिक लेखा-जोखा आम सभा मे प्रस्तुत किया गया।मौके पर काजल कुमारी, प्रेमा, कुमारी, निहार,भवानी, के अलावा अन्य मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top