डैम के आठ फाठक खुलने से लोगों के लिए दृश्य बना यादगार |

Views: 0

पतरातू इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पतरातू डैम का जलस्तर अपने उच्चतम लेवल तक पहुंच गया है। जिसके कारण एक-एक करके पतरातू डैम के आठ फाटक खोल दिए गए हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे दृश्य को देखने वाले क्षेत्र वासियों का कहना है कि डैम के आठ फाटक खुला देखने का सौभाग्य बहुत कम मिल पाता है। ऐसे पल हमेशा जीवन के लिए एक यादगार पल होते हैं। जब डैम के आठो फटाक से पानी का निकासी किया जाता है तो मानो दूध की वर्षा हो रही है ऐसा प्रतीत होता है। वहीं दूसरी ओर नदी अपने उफान पर आ जाती है। प्रशासक शेष परिसंपत्ति एवं शेष परिसंपत्ति पदाधिकारी ने पहले ही बताया कि पतरातू डैम का जलस्तर अपने उच्चतम लेवल तक पहुंच गया है। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से डैम के आठवाँ फाटक खोल दिए गया है। हालाकि अभी 3 इंच ही खोले गए हैं मगर फिर भी पानी का बहाव नदी में इतना तेज है कि यदि लोग इसमें सावधानी नहीं बरतते तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। वही पतरातू डैम के फाटक के सामने बने पुल पर अहले सुबह सैकड़ो की संख्या में लोगों को सेल्फी और फोटो लेते देखा जा सकता है। लोग दुर दराज से अपनी गाड़ियों से आकर इस मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर एक यादगार पल की तरह संजोकर रखने के लिए बेताब नजर आए। नई पीढ़ी के बच्चों के लिए यह किसी एडवेंचर से कम नहीं कि एक साथ डैम के आठ फाटक खुले हुए वह देख पा रहे हैं। यह दृश्य वास्तव में बड़ा ही मनोरम एवं लुभावन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैसे तो हम लोग पहले भी कई बार ऐसे दृश्य को देखते आए हैं मगर जब भी ऐसा दृश्य सामने होता है हमारा भी मन नहीं मानता और हम यहां जरूर पहुंच जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top