प्रसिद्ध कुमार झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ गांव के एक अर्धनिर्मित मकान से उत्पाद विभाग और हरिहरगंज पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर शनिवार को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इसकी जानकारी देते हुए पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भगत तेंदुआ गांव निवासी पवन पासवान के अर्धनिर्मित मकान में अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार हो रहा है। छापामारी में रॉयल ब्लूइ मल्ट वाइन 180 एमएल का 60 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 44 बोतल और एक बोडा से 40 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। कारोबार में मकान मालिक पवन पासवान, विनय पासवान और मुकेश पासवान शामिल हैं। फरार तीन अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह हुसैनाबाद और पुलिस अवर निरीक्षक विगेश कुमार राय हरिहरगंज के साथ सशस्त्र बल शामिल थे |