Views: 0
यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़: सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत सदर प्रखंड के संग्रामपुर निवासी सायेका बीबी जो कोलोलैथीसीस बीमारी से ग्रसित है,शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण डॉक्टर ने ए पॉजिटिव रक्त समूह चढ़ाने के लिया कहा। मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के सक्रिय सदस्य हसीबुल शेख से खून के संपर्क किया तभी हसिबुल ने समूह के सक्रिय सदस्य सदर प्रखंड के संग्रामपुर निवासी बच्चू रजक से संपर्क किया जिसमें बच्चू ने रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया, रक्तदाता बच्चू रजक का ये 15 वी बार रक्तदान है।मौके पर समूह के सह अध्यक्ष अब्दुर रब (साहिद), सदस्य साहिद शेख,गुलाब शेख तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद रहे।



