पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने किया सम्मानित
बिरेंद्र तिवारी @ झारखण्ड उजाला
रेंगारिह कोनबेगी तेली टोली में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, युवा नेता संदेश एक्का और विशिष्ठ अतिथि के रुप में थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू, मुखिया एलिजाबेथ बागे उपस्थित थे। फाईनल मैच बंगरु बनाम सांयपुर के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच काफी रोमांचक रहा। निधार्रित समय तक दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी। पेनाल्टी में सांयपुर की टीम 4-3 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर सुषमा देवी, विनोद साहू, गणेश साहू, तिलेश्वर साहू, दिनेश, मंगल, चुड़, कैलाश, सुरेश, मुकेश,कलेश्वर, स्टेफन डुंगडुंग, रसेल खलखो, अमन खेस सहित कई लोग उपस्थित थे।
जो अच्छा नहीं खेलते है वे मैदान पर दोष मढ़ते है: एनोस
फाईनल समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि दोनों टीम जीते लेकिन जितना किसी एक ही टीम को है। उन्होंने कहा कि जितने वाली टीम आने वाले दिनों में और बेहतर खेले और हारने वाली टीम मैच में हुए गलतियों को सुधारते हुए अच्छा प्रदर्शन करें। मौके पर एनोस एक्का ने वर्तमान राजनीति पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते है जो टीम के जर्सी से पहचाने जाते है। ऐसे खिलाड़ियों की खुद की काबलियत नहीं होती है, खुद अच्छा नहीं खेल सकते है। इसलिए मैदान में दोष मढ़ते है