कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/ धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा जोड़ा फाटक रोड स्थित जैन मिलन सेंटर में तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया । रोटरी क्लब धनबाद प्रेसिडेंट राहुल व्यास द्वारा फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। 20 से 22 सितंबर तक आयोजित शिविर में विशेष रूप से प्रशिक्षित अनुभवी ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांग मरीजों के प्रत्यारोपण करने वाले अंकों की माप ली गई। शिविर के अंतिम दिन आवश्यकतानुसार विकलांग हो गए व्यक्तियों को विकलांगता के जीवन से मुक्ति दिलाने के लिए हल्के और टिकाऊ कृत्रिम अंग , व्हीलचेयर और बैसाखी का वितरण किया गया। रोटरी क्लब के आयोजकों ने बताया कि शिविर में लाभ लेने के इच्छुक व्यक्तियों को अपना आधार कार्ड, दिव्यंका प्रमाण पत्र फोटो के साथ जमा करवाया गया था। शिविर में कुल 88 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 27 लोगों के कृत्रिम अंग, 12 लोगों को व्हीलचेयर एवं 18 लोगों को बैसाखी उपलब्ध कराई गई। आयोजकों द्वारा बताया गया कि कुछ दिव्यांग व्यक्तियों को शिविर में उनकी आवश्यकता अनुसार लाभ नहीं मिला है उन्हें आगामी 2 अक्टूबर को जीवन ज्योति स्कूल बेकार बांध में संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएग
प्रोफेसर एस सी दत्ता के मार्गदर्शन में बी आई टी सिंदरी के रोटरैक्ट क्लब ने विभिन्न प्रकार के आयोजन संबंधी कार्यों में हाथ बटाकर शिविर को सफल बनाने में मदद की। शिविर आयोजन में सत्यम,तुषित, रिमिल, झील ,अदिति, निभा, कोमल, नूपुर, शोभित, आर्यन,बबन, सूरज ,सिद्धांत, खुशवंत, कारण ,मनीष और मुशारिब के ने अपना सहयोग दिया।
रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ धनबाद द्वारा तीन दिवसीय दिव्यांग अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन |
Views: 0