दो दिनों में एनएच 139 की मरम्मती नहीं होने पर व्यवसायों ने चक्का जाम करने की दी चेतावनी |

Views: 0

प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता

हरिहरगंज/पलाम। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 139 की बदहाली से त्रस्त दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध परदर्शन किया।आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि बिहार को जोड़ने वाला एनएच काफी दिनों से बदहाल है। सड़क में कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। जबकि रोड निर्माण के समय घटिया मेटेरियल लगाने से सड़क ऊबड़ खाबड़ हो गया है।वहीं सड़क के दोनों किनारे मिट्टी जमा रहने के कारण चलती वाहनों के साथ धूल उड़ने से लोग परेशान हैं।इसे लेकर कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से अधिकारियों और रोड निर्माण के संवेदक का ध्यान आकृष्ट कराया गया किंतु सड़क की दयनीय स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया।इससे आक्रोशित दुकानदारों और लोगों ने कहा कि अगर दो दिनों में सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो शहर के सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद फिर एनएच को जाम कर देंगें। जिसकी सारी जवाबदेही अधिकारियों और संवेदक की होगी।मौके पे राजद नेता कमलेश कुमार यादव के साथ ही डायमंड अली,उपेंद्र कुमार, सलीम,श्रवण,मुन्ना,सकिल,रंजन,जुगनू,बबलू,जमील,अफरोज,रामीज,भोला,अमित आदि कई लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top