साहिबगंज जिले में बाढ़ ने एक बार फिर से दिया दस्तक,जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने क्षेत्र का किया भ्रमण |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।साहिबगंज जिले में बाढ़ ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। गंगा की जलस्तर में एकाएक हुई बढ़ोतरी से कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हैं. जिससे वह इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। इससे उन इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है।सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, गरम टोला, रामपुर टोपरा दियारा पूरी तरह बाढ़ के चपेट में हैं । इस इलाके के लोग बताते हैं कि गंगा का जलस्तर एकाएक बढ़ने से इलाके का तकरीबन सौ से भी अधिक घर कटाव की भेंट चढ़ गया है।उनलोगों को बाढ़ के कारण खाना, पानी,दवा और मवेशियों के चारा का भारी किल्लत है। आवागमन के लिए भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई नाव उपलब्ध नहीं हैं। इन इलाकों में राहत के नाम पर अब तक प्रशासन की ओर से कुछ खास उपलब्ध नहीं कराया गया है। तकरीबन एक माह पूर्व जब गंगा की जलस्तर में बढ़ी हुई थी उस समय प्रशासन की ओर 5 किलो चूड़ा और गुड़ दिया गया था। लेकिन इधर तीन-चार दिनों से गंगा के जलस्तर में फिर से एकाएक बढ़ोतरी हुई है और इस बार यह पिछले बार की तुलना में और अधिक है, जो उन लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया है।इधर इलाके का भ्रमण करने के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि साहिबगंज में बाढ़ के हालत भयावह हैं. प्रशासन कि ओर से अबतक कोई राहत नहीं पहुंचाई गई हैं. दुर्भाग्य हैं कि इलाके के कोई जनप्रतिनिधि भी अबतक इन लोगो का सुध लेने नहीं आया। इलाके के लोग अपने वोट से विधायक और सांसद जीता के भेजते हैं. हम प्रशासन से मिलकर जल्द से जल्द इन लोगो को राहत पहुँचाने का कोशिश करेंगे. आपको बता दे कि साहिबगंज जिलाध्यक्ष हर वर्ष बाढ़ के चपेट में आते हैं. और लोगो को इसी प्रकार के समस्या को झेलना पड़ता हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top