पीएम के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने उगरा पंचायत में नवनिर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का किया भौतिक निरीक्षण।

Views: 0

लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आज गुरूवार को सेन्हा प्रखण्ड के उगरा पंचायत में नवनिर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि आगामी 02 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी लोहरदगा जिला के चार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों जिनके भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, का ऑनलाईन शुभारंभ करेंगे। ये विद्यालय कैरो, किस्को, पेशरार और सेन्हा प्रखण्ड में नवनिर्मित भवनों में प्रारंभ होंगे। इस मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जिला के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी करेंगे। आज इस मौके पर उपायुक्त द्वारा सेन्हा प्रखण्ड में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया और ऑनलाईन शुभारंभ और टू-वे कम्युनिकेशन हेतु विशेष निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सेन्हा को दिये गये। जिला कल्याण पदाधिकारी लोहरदगा को अन्य तीनों विद्यालयों के भवनों व विद्यालय परिसर के निरीक्षण और अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू व अन्य उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top