लोहरदगा केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा पहुचने पर जोरदार स्वागत किया, पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष लकड़ा ने धीरज प्रसाद साहू को चुनरी भेंट कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया एवं विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल को पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निश्चय वर्मा ने चुनरी भेट किया, मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि दुर्गा पूजा हम सभी का बहुत ही बड़ा त्योहार है जिसे पूरे लोहरदगा जिले मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा साथ ही मैं माता रानी से लोहरदगा जिले की सुख शांति की कामना करता हूँ, इस मौके पर नीतीथ ने कहा कि मैं हर वक़्त जहाँ भी मेरी जरूरत होगी पूजा समिति के साथ खड़ा रहूंगा, इस क्रम में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी धीरज प्रसाद साहू को देते हुए उनसे सफल आयोजन हेतु उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया, मौके पर पूजा समिति के महासचिव मिथुन तमेडा,वरीय उपाध्याय प्रहलाद केसरी, कोषाध्यक्ष श्याम वर्मा, अतुल कुमार, कुणाल वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
लोहरदगा जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा दुर्गा पूजा, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू |
Views: 0



