Views: 1
रामगढ़।मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा के सदस्यों द्वारा गौशाला की गायों को गुड़ एवं लपसी खिलाया गया।मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं सचिव धीरज बंसल ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच समय समय पर गौ सेवा का कार्यक्रम करता रहता है,आज का यह कार्यक्रम सदस्य युवा राहुल जैन के द्वारा अपनी दादी श्रीमती अमराव देवी की पुण्य स्मृति में किया गया।इस गौ सेवा द्वारा मारवाड़ी युवा मंच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया |



