राधेश्याम@झारखंड उजाला
गोड्डा : जिले के बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे व बीडीओ कुमार अभिनव के अध्यक्षता में सोमवार की संध्या 5 बजे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई।बैठक में थाना प्रभारी और बीडीओ के अलावे सभी पंचायत के मुखिया भी शामिल थे।थाना प्रभारी ने कहा की विसर्जन के दिन डीजे पूर्ण रूप से बैंड रहेगा वही बीडीओ कुमार अभिनव ने कहा की अब हाई कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक सभी त्यौहार में डीजे प्रतिबंध ही रहेगा।वही थाना प्रभारी ने मेला में साईकिल और मोटरसाइकिल का स्टैंड ज्यादा जगह लगवाने का निर्देश दिया है।ताकि मेला में आए लोगो को वाहन रखने की परेशानी न हो साथ ही कहा की इस बार सभी मेला मेंबर के पास अगल ड्रेस और बेच भी होंगे जिससे मेला समिति के लड़के को अच्छे से पहचाना जा सके।वही थाना प्रभारी ने कहा की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक क्योआर कोड लगाए जाएंगे।जिससे महिला या पुरुष को स्कैन करते ही कॉल लग जायेंगे।वही अग्नि व्यवस्था को लेकर बालू भी रखने का निर्देश दिया गया है।ताकि कोई आगजनी का घटना न हो।साथ ही महिला फोर्स की तैनाती भी रखी जायेगी।जिससे महिला सुरक्षित महसूस करेगी।वही बलबड्डा में नौवी पूजा और दसवीं पूजा को भक्ति जागरण का प्रोग्राम रखा गया है।साथ ही रावण दहन का भी प्रोग्राम रहेगा उक्त बाते मेला समिति के प्रमुख व्यक्ति अरुण राम ने कहा।बीडीओ ने कहा की गाना 40 और 50 डिस्मिल से बजेगी।



