प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नव विवाहित महिला ने बीते मंगलवार को फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला प्रकाशित हुआ था। इस मामले में मृतिका के पिता औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ भुसौली निवासी दूधेश्वर प्रसाद ने हरिहरगंज थाना में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमें मृतिका मिंक्की देवी के पति सौरभ कुमार, ससुर सूर्यदेव साव, सास मुनि देवी, भैसुर प्रफुल प्रसाद, जेठानी संध्या देवी और देवर मैक्स कुमार पर रस्सी से गला दबा कर हत्या कर देने के आरोप लगा है। इस संबंध मे पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के पिता दूधेश्वर प्रसाद के लिखित शिकायत पर हरिहरगंज थाना कांड संख्या 136/24 दिनांक 1 अक्टूबर 2024 धारा 103(1)/3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत 6 लोगों पर कांड दर्ज किया गया है।