नवरात्र के पहले दिन से ही मताओ की पूजा अर्चना।

Views: 0

जागेशवर कुमार @ झारखंड उजाला ब्यूरो।

केरेडारी/हजारीबाग:- केरेडारी प्रखंड अंतर्गत गर्री कला देवी मंडप में नवरात्र के पहले दिन से ही माता एवं बहने पूजा अर्चना कर दी शुरुआत। वह भी बड़े ही धूमधाम से। लगभग 2 लाख की बनाए गए पंडाल।, सजावट से उठ रही है प्रखंड। एवं जुलूस तथा झांकी से कमल की तरह खिलती है हजारीबाग शहर, इस पूजा समिति के अध्यक्ष हितनारायण साव सह मुखिया, सचिव कैलाश महतो सह उप मुखिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार राम, महासचिव राम प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष रोहित राम, उपसचिव शंकर महतो, संगठन सचिव नरेश महतो, उप कोषअध्यक्ष को दिलीप कुमार,साथ ही नो संयोजक गण एवं यहां के सभी ग्रामीण।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top