साहिबगंज(उजाला)। साहेबगंज शहर में फूटपाथ पर फल सब्जी विक्रेता कल साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के आदेश पर हड़ताल पर चले गए थे नगर परिषद ने एक आदेश जारी किया था कि फुटपाथ पर फल सब्जी बेचने वाले सभी लोग हटिया में अपना दुकान शिफ्ट करें। फल सब्जी विक्रेता का कहना था कि हमलोगों को हटिया में दुकान लगाने में कठिनाइयां होगी। इसी को लेकर फल सब्जी विक्रेता आक्रोशित होकर हड़ताल पर चले गए थे। गुरुवार को राजमहल विधायक अनन्त ओझा से फल सब्जी विक्रेता उनके स्वामी विवेकानंद चौक स्थित कार्यालय में मिलकर अपनी बातों को रखा। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने फल सब्जी से विक्रेता से मिलकर उनकी समस्या को सुना। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने साहेबगंज नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात करके फुटपाथ पर फल सब्जी विक्रेता की समस्या का समाधान करने को कहा। इसको लेकर फल सब्जी विक्रेता से वार्ता करके इसका समाधान निकाले। साहेबगंज नगर परिषद कार्यपालक अभियंता ने फल सब्जी विक्रेता से वार्ता की और समाधान निकाला। जिरवाबड़ी में फूट पाथ पर सब्जी और फल बेकने वाले अब टाउन हॉल के पास सब्जी और फल का दुकान लगाएंगे। वही पटेल चौक से गांधी चौक तक क्रम जो दुकान हैं वो रहेगा। मगर पटेल से सब्जी बाजार में अन्य फल सब्जी दुकान लगा सके है। स्टेशन चौक से पटेल चौक तक खाली रहेगा। पटेल चौक से गांधी चौक तक जो दुकान लगी हैं उसके अलावा वैसा ही रहेगा। फल सब्जी विक्रेता ने राजमहल विधायक अनंत ओझा के प्रति आभार जताया
फल सब्जी विक्रेता का समस्या का हुआ समाधान |
Views: 0



