प्रचंड मतों से जीती महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम कहा, यह जीत पाकुड़ विधानसभा के लोगों की जीत है

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो

पाकुड़ : पाकुड़ विधानसभा में 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. 20 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई थी. शनिवार को पूरे झारखंड प्रदेश का परिणाम सबके सामने आ गया. पाकुड़ विधानसभा से महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम ने प्रचंड बहुमत से चुनाव जीती. निशात आलम को कुल 155827वोट मिले. वही उनके प्रतिद्वंदी एनडीए के उम्मीदवार अजहर इस्लाम को 69798 वोट से ही संतुष्टि करनी पड़ी.समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर को 47039 मत प्राप्त हुए. महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम ने अपने प्रति द्वंदी अजहर इस्लाम को 86029 वोटो से हराकर चुनाव जीत गई. चुनाव जीतने के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि. यह मेरी जीत नहीं है पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जीत है. इस क्षेत्र के लोगों ने अपना बहुमूल्य बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि महागठबंधन की सरकार ने झारखंड प्रदेश में बेहतर विकास कार्य किए हैं. साथ ही पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ विधानसभा में विकास की गति को तेज किया है. उन्होंने सभी वोटरों का शुक्रिया अदा करती हुई सभी का आभार प्रकट किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top