प्रखंड प्रशासन और पत्थलगड़ा प्रेस क्लब के बीच हुई सद्भावना क्रिकेट मैच,विजेता बने पत्थलगड़ा प्रेस कल्ब

Views: 0

चतरा: पत्थलगड़ा प्रखंड के ऐतिहासिक स्वर्गीय उमाकांत पाठक खेल मैदान में प्रखंड प्रशासन पत्थलगड़ा और पत्थलगड़ा प्रेस क्लब के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया गया।मैच के मुख्य अतिथि के रूप में चतरा प्रेस क्लब का जिला अध्यक्ष सुनील कुमार कश्यप, CWC चतरा जिला अध्यक्ष धनंजय तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब चतरा जिला सचिव मोहम्मद मुकीम अंसारी, प्रेस क्लब चतरा जिला संरक्षक कमलापति पांडे पत्रकार ,दीपक कुमार उपस्थित रहे।मैच में प्रखंड विकास पदाधिकारी कलीन्द्र साहू, अंचला अधिकारी उदल राम, विजय सिंह, प्रमुख मनीषा कुमारी, बरवाडीह पंचायत मुखिया संदीप कुमार सुमन, समाजसेवी अंबिका यादव उपस्थित थे।क्रिकेट मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुई।उसके पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय किया गया साथ ही उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मैच का नेतृत्व पत्थलगड़ा प्रेस क्लब के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने किया।

प्रखंड प्रशासन और पत्थलगड़ा प्रेस क्लब के बीच क्रिकेट का रोमांचक मैच 16-16 ओवर की हुई।जिसमें प्रखंड प्रशासन टॉस जीतकर बैटिंग की और 16 ओवर में 127 रन बनाया वहीं प्रेस क्लब ने 13 ओवर में 128 रन बनाकर मैच का विजेता रही।मौके पर क्रिकेट मैच में बेस्ट बॉलर पिंटू कुमार दांगी और बेस्ट बल्लेबाज रविंद्र कुमार, बेस्ट फील्डिंग नावाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया में मेघन दांगी ने किया और अंपायर के रूप में संदीप रजक एवं रूपेश कुमार उपस्थित रहे। इन सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।मौके पर विजेता टीम व उपविजेता टीम को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।क्रिकेट मैच में चतरा प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार श्रीकांत राणा, प्रखंड सचिव मोहम्मद सिराजुल, प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील दांगी, प्रखंड उप सचिव कैलाश दांगी, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, सुनील कुमार, विष्णु देव दांगी, संजय राणा, नाजिर सत्येंद्र कुमार, रोजगार सेवक जितेंद्र सिंह, दिलीप राम, दुर्गेश कुमार, दिलीप कुमार, बब्लू राम के अलावे प्रखंड प्रशासन और चतरा प्रेस क्लब के कई खिलाड़ियों उपस्थित हुए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top