Views: 0
चतरा:-टंडवा प्रखंड मुख्यालय में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, महान कवि और पूर्व प्रधानमंत्री अटल भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम में सांसद कालीचरण सिंह मुख़्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वाजपेयी जी न केवल एक कुशल वक्ता और महान कवि थे, बल्कि उनके कार्यकाल में देश ने अद्वितीय विकास देखा। वे सभी दलों के नेताओं के प्रिय थे और उनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम मे असहाय लोगो के बिच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, विधायक जनार्दन पासवान, कोडरमा विधायक नीरा यादव भी उपस्थित रहे।