सुखाड़ का पैसा दिलाने के नाम पर ठगी

Views: 0

चतरा:-सिमरिया थाना क्षेत्र के ड़ाडी गाँव निवासी भुनेश्वर महतो के पुत्र अवध कुमार ने चतरा पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।उन्होंने आरोप लगया है की 29/09/2024 को लगभग 12 बजे दिन में मेरा खाता सं० IFSC CODE 04218100012407, BARBOWADALA से बदरूदीन नाम के व्यक्ति ने धोखे से मेरे फोन पे के माध्यम से कुल 79011.00 रु० ठगी किया है। में एक गरिब व्यक्ति हुँ जो कि माँ कि ईलाज के लिए दोस्त एवं रिस्ता-परिवार से और कुछ पैसा ब्याज पे लेकर अपने बैंक खाता में करिबन 82500 रूपये रखे हुवे थे जो कि एक-दो दिन में माँ को ईलाज के लिए राँची लेकर जाना था। लेकिन मेरे पास अचानक सिमरिया ब्लॉक से बदरूदीन नाम के व्यक्ति ने फोन किया और कहने लगा कि तुमहारा 2022 का सुखाड का पैसा डाल रहा हूँ तुम बैलेंस चेक कर लेना लेकिन जब मैंने बैलेन्स चेक किया तो पैसा ब्लॉक से नहीं आया था तब बदरूदिन ने मो० नं0 9831746674 से वाट्सअप बिडियो कॉलिंग बात करने लगा जो कि बदरूदिन हीं था। और मेरा पैसा सुखाड का नही आया तो फोन पे खोलने के लिए बोला और बोलने लगा कि तुमहारा फोन पे में कुछ फैसलेटि बंद है हम जैसे-जैसे बताते है वैसे-वैसे करो उसके बाद तुमहार फोन पे नं में सुखाड का पैसा चला जाएगा । और हम बदरूदीन का बात मान कर उसके हिसाब से फोन पे खोल कर उसके हिसाब से करने लगें लेकिन एक से दो मिन्ट के अन्दर मेरे खाता से 69012.00 रू० और 9999.00 रू० कुल 79011.00 रू0 से कट गया और मैसेज आने लगा। उसके बाद मैं उसे कॉल करने लगा तो उसका मोबाईल स्वीच ऑफ बताने लगा। उन्होंने पूरे मामले को जाँच कर कर्रवाई करने की मांग किये है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top