Views: 0
हरिहरगंज/पलामू।तापमान में लगातार जारी गिरावट और सर्दी के बढ़ते सितम के बीच शनिवार को हरिहरगंज नगर पंचायत कार्यालय पर वार्ड नंबर 15 और 16 के तीन सौ गरीब महिला पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं कंबल मिलने के बाद गरीब असहाय लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके नगर प्रबंधक नजीबुल्लाह अंसारी, सामुदायिक कार्यकर्ता विचित्रा कुमारी, लालमुनि देवी सहित कई लोग मौजूद थे |



