किरीबुरू । सारंडा जंगल के गोद में व सबसे ऊंची पहाड़ियों पर बसे किरीबुरू-मेघाहातुबुरु शहर में मंगलवार दोपहर लगभग 11.30 बजे के बाद से जारी भारी वर्षा के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि यह वर्षा किसानों के लिये वरदान साबित होगी, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से वर्षा नहीं होने व उमस भरी गर्मी के कारण किसानों के खेत में लगे धान आदि फसलें सुखने की कगार पर पहुंच चुकी थी. ऐसे में किसानों में फसलों के बर्बाद होने तथा भारी नुकसान होने का भय सता रहा था. लेकिन आज की वर्षा फसलों को भारी राहत देने का कार्य करेगी.
वर्षा होने पर लोगों में दिखाई दी खुशी
वहीं, आज की इस वर्षा ने किरीबुरू में मंगलवार को लगने वाले सप्ताहिक हाट को पुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सड़कों पर अचानक वीरानी छा गई है. वर्षा के बीच रूक-रूक कर हो रही वज्रपात लोगों में भारी भय पैदा कर रही है. साथ ही वर्षा की वजह से शहर की तमाम नालियों से पानी उफान मारकर बह रही है. लेकिन लोग इस वर्षा से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.