लोहरदग़ा। प्रखंड परिसर स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। मौके पर बीडीओ ने मानव दिवस सृजन, सभी पंचयात को लक्ष्य का महीना के अनुसार पूरा करना, उसके लिए प्रतिदिन प्रति पंचयात को 300 मजदूरो को कार्य पर लगाने, वाटर शेड योजना को कार्य कराते हुए पूर्ण करने, पोटो हो खेल मैदान को कार्य कराते हुए एमआईएस में बंद करने, बिरसा हरित ग्राम योजना में अधिक से अधिक मजदूर लगाते हुए 30 मइ तक गढ़ा खुदाई पूर्ण करने, बिरसा सिंचाई कूप का शनिवार तक लक्ष्य के अनुसार सैंक्शन कर देने हेतु 24 मइ को सभी रिकॉर्ड के साथ प्रखंड में उपस्थित रहने, प्रधान मन्त्री आवास को मानव दिवस देते हुए 800 योजना मनरेगा सॉफ्ट में शनिवार तक बंद करने, दीदी बाड़ी 2020-21 जा 100 प्रतिशत बंद करने के लिए सभी योजनाओं का ड्यूरिंग टैग कर लेंने का निर्देष दिया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता एवं कनीय अभिनताओं वा प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति रही।
बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
