गोला/रामगढ़। गोला पूर्वी क्षेत्र से आजसू समर्थित जिप प्रत्याशी उषा देवी पति पूर्व पार्षद कपिल देव मुंडा ने अपने समर्थकों के नवाडीह पंचायत के चोकड़बेड़ा, रामभारू,गोविंदपुर गांवो का किया दौरा,इस बाबत उन्होंने लोगों को अपना क्रम संख्या :-01चुनाव चिन्ह:- इयरकंडीसन छाप को बताया साथ ही उन्होंने कहा की अगर आपके समर्थन से चुनाव में हमारी जीत होती है तो मैं क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को दूर करने का हमेशा प्रयास करूंगा,और इस क्षेत्र के चहुमुखी विकास में अपना सहभागिता सुनिश्चित करूंगा। ग्रामीणों ने भी हरसंभव समर्थन देने की बात कही।मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे।
आजसू समर्थित जिप प्रत्याशी उषा देवी ने अपनी पक्ष में मांगी वोट
