चक्रधरपुर । बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत गुलकेड़ा पंचायत में ऑल इंडिया मूलनिवासी बहुजन समाज सेंट्रल संघ ने सीमा पात्रा का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी भाजपा नेत्री सीमा पात्रा द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ किये जुल्म एवं प्रताड़ना के खिलाफ किया गया.बता दे कि भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने आदिवासी महिला सुनीता खाखा को 8 साल अपने घर में कैद कर सूरज तक देखने नहीं दिया.साथ ही सुनीता से पेशाब चटवाकर जीभ से फर्श साफ करवाया,रॉड से दांत तोड़ डाले ,गर्म तबे से चेहरा जला डाला. इस वजह से आदिवासी मूलवासी समाज काफी आक्रोश में है.इस दौरान वासिल हेंब्रम, बसंत महतो, सुखलाल सामड, लक्ष्मण खंडाईत, शिव कुमार बोदरा, राजू जमुदा, मानसिंह जमुदा, शंकर जमुदा, राम सिंह जमुदा आदि लोग उपस्थित थे.
सीमा पात्रा का पुतला दहन कर एम्बस संघ के लोगों ने जताया विरोध
