लोहरदगा। निर्माणाधीन श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार में मंगसीर नवमी महोत्सव पर श्री राणी सती दादी जी का भव्य दरबार सजाने के साथ-साथ दादी जी को अलौकिक श्रृंगार की गई,संध्या को ज्योत प्रज्वलित कर सवामणी प्रसाद का भोग लगाया गया,एवं बाहर से आए भागवती जागरण मंडली के द्वारा भजन जागरण की गई,प्रसिद्ध गायक श्याम अग्रवाल एवं गायिका रीना रोहिणी के द्वारा मधुर गाएं भजने,मेरी दादी मेरे घर आई मैं तो झूम झूम बांटू बधाई…,देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…,हर हर शंभू शंभू शिव महादेव शंभू….,जय जय मां अंबे मां…,एवं दादी के जन्मदिन के भजन यह दिन बार-बार आए…,आदि कई भजने गाकर सारा वातावरण भक्ति मय से गूंज उठा, सभी लोग भजनों पर कफी झूमे,सभी बाहर से आए कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित की गई,उसके उपरांत बच्चों के द्वारा मिल्क केक काटकर दादी जी का जन्म उत्सव मनाया गया,रात्रि में आरती कर प्रसाद वितरण करते हुए समापन की गई! महोत्सव पर दीपक सर्राफ,शिवप्रसाद राजगढ़िया,पवन पोद्दार,जय प्रकाश शर्मा,किशोर बंका,शिव प्रसाद पोद्दार,राम प्रकाश मोदी,अनुराग पोद्दार,अशोक पोद्दार,मोनू पोद्दार,विकास सर्राफ,चंदन राजगढ़िया,सुरेश पोद्दार,अवधेश मित्तल,अंजन राजगढ़िया,अमर पोद्दार,मनीष राजगढ़िया,शुभम शर्मा,निशांत सराफ,शशांक बर्मन,ओमप्रकाश सिंह,मयंक मोदी,अतुल सराफ,प्रमोद पोद्दार,आशीष पोद्दार,सूरज पोद्दार,चांदमल पोद्दार,मनोज टिबरेवाल,दीपक मुखर्जी,कन्हैया राजगढ़िया,गौतम नलिन,सुमित घोष सुभाष राजगढ़िया,रितेश तमेड़ा,शैलेश पोद्दार,मनीष राजगढ़िया,कौशल सराफ,चंदू शर्मा,दीपक पोद्दार,अमित बंका,रुपेश चौधरी,प्रतिक पोद्दार, आशीष अग्रवाल,मुनचुन कुमार,प्रवीण कुमार,ममता बंका,अनीता पोद्दार,अंजली सर्राफ,उषा पोद्दार,सदभामा राजगढ़िया,सीमा पोद्दार के अलावा काफी महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
श्री राणी सती दादी मंदिर में भागवती जागरण मंडली के द्वारा भजन जागरण की गई
