लोहरदग़ा। संसाधन केन्द्र कुडू से जारी कार्यालय के आदेश ग्यापांक 74 द्वारा पारा शिक्षक धर्मदेव प्रसाद को राजकीय बुनियादी विद्यालय कुडू का प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य करने के लिए अधिकृति किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयमंगल लोहार ने धर्मदेव प्रसाद को राजकीय बुनियादी विद्यालय कुडू के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य संचालन करने की जिम्मेवारी सौंपते हुए इसकी प्रतिलिपी जिला शिक्षा अधीक्षक को भी सूचनार्थ भेजी है। गौर तलब है कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्सलानी हो बीते 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत हो गयी थीं। जिसके बाद विद्यालय की वरीय शिक्षिका उषा कुमारी को विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में प्राधिकृत हेतु आदेशित किया गया था। लेकिन, सहायक शिक्षिका उषा कुमारी द्वारा कार्यालय को प्राप्त आवेदन में अपने स्वस्थ्य ठीक नहीं रहने की बात अंकित करते हुए विद्यालय का प्रभार ग्रहण करने में असमर्थता जतायी थी। जिसके बाद आदेशित एवं प्राधिकृत प्रभारी प्रधानाध्यापक में आंशिक संशोधन करते हुए विद्यालय के पारा शिक्षक धर्मदेव प्रसाद को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
धर्मदेव बने राजकीए बुनियादी विद्यालय कुडू के प्रभारी प्रधानाध्यापक
