लोहरदगा । चैती नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष में बेटियों की सुरक्षा एवं पयार्वरण संगरक्षण का संकल्प के साथ किया गया वृक्षारोपण।आज दिनाँक 02 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं सामाजिक संस्था टीम ग्रीन के संयुक्त तत्वावधान में मोर।बादी स्थित श्री श्री 1008 श्री व्यास जी यज्ञा बाबा आश्रम दुर्गा मंदिर आम्रकुंज मंदिर में हिन्दू नववर्ष एवं चैती नवरात्र के शुभ अवसर पर नवरात्र के पहले दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों की सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण संगरक्षण का भी संकल्प लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 श्री श्री बाबा भरत दास जी महाराज जी एवं भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष सह भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर 11 आम के पेड़ लगाए गए।इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास पांडेय,श्याम पांडेय, संतोष पांडेय,चंदन पांडेय,अजीत कुमार, महादेव पांडेय,टीम ग्रीन कि निपुण जैन प्रीति कुमारी,शुभम चौधरी,माध्व कुमार,विश्वजीत तिवारी,धनंजय जैन आदि उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।
बेटियों की सुरक्षा एवं पयार्वरण संगरक्षण का संकल्प के साथ किया गया वृक्षारोपण
