लोहरदगा। संजय गांधी पथ पावरगंज निवासी सह व्यवसायी दुलाल चंद्र डे का आज निधन हो गया. वह कुछ पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. इनके अकास्मिक निधन पर सामाजिक विचार मंच शोक व्यक्त करती है एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करती है. तथा भगवान दुख की इस घड़ी में उनके परिवार वालो को धैर्य प्रदान करें. इनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह, सागर वर्मा, संदीप भगत, रिंकू महेंद्रु ,प्रमोद वर्मा, एजाज मलिक, राजेश वर्मा, राजेश कुमार उर्फ चुँदन, अजय पंकज, पँकज टोप्पो, कमल केशरी, सत्येंद्र शर्मा, सुबोध साहू, राजू यादव सहित अन्य के नाम शमिल है.